
कृष्णनगर । कपिलवस्तु जिले के नगरपालिका कृष्णनगर के कृष्णनगर उधोग वाडिज्य संग के कार्यालय का कार्यकाल समाप्त हुये काफी समय बित चुके है । और उधोग वाडिज्य संघ का चुनाव बहुत तेजी से चल रहा सर्गर्मी सुर्खियों पर है ।
इस चुनाव से कृष्णनगर नगरपालिका के अन्तर्गत सभी बजार के ब्यापारियों एवं ग्रामीण चौक चौराहों के ब्यापारियों का आश जुडा हुआ है । अभी तक उधोग वाडिज्य संघ के अध्यक्षों द्वारा कभी कोई सहयोग नही किया गया । बजार क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेेत्रो के ब्यापारियों को केलव वोट लेने के लिए युज किये है ।पर कभी कोई सहयोग नही रहा है ।
इस लिए इन सारी समस्याओं को देखते हुए,शशी हार्डवेयर कृष्णनगर ११झिंगहा के प्रोपराइटर सुरज मिश्रा,भावी अध्यक्ष पद के उम्मीदवारी देने की बात बताये । इसी क्रम मे ओम मोबाइल तथा इलेक्ट्रॉनिक सेन्टर के प्रोपराइटर भोला गुप्ता ने भावी महासचिव पद पर उमेदवारी देनी की बात बताये है ।